NCERT Solutions for Class 6th Science
Chapter 5. पदार्थों का पृथक्करण
अतिरिक्त प्रश्नोत्तर
अतिरिक्त प्रश्नोत्तर :
प्रश्न - मिश्रण किसे कहते है ?
उत्तर - दो या दो से अधिक पदार्थों के मेल से बनने वाले पदार्थ को मिश्रण कहते है । जैसे - हवा धूल कण , और शरबत आृदि ।
प्रश्न - पृथक्करण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर - किसी मिश्रण से पदार्थों को अलग अलग करने की प्रक्रिया को पृथक्करण कहते है।
प्रश्न - अवसादन किसे कहते है ?
उत्तर - किसी तरल मिश्रण में भारी ठोस पदार्थों के नीचे बैठने की प्रक्रिया को अवसादन कहते है ।
प्रश्न - मिश्रण किसे कहते है ?
उत्तर - दो या दो से अधिक पदार्थों के मेल से बनने वाले पदार्थ को मिश्रण कहते है । जैसे - हवा धूल कण , और शरबत आृदि ।
प्रश्न - पृथक्करण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर - किसी मिश्रण से पदार्थों को अलग अलग करने की प्रक्रिया को पृथक्करण कहते है।
प्रश्न - अवसादन किसे कहते है ?
उत्तर - किसी तरल मिश्रण में भारी ठोस पदार्थों के नीचे बैठने की प्रक्रिया को अवसादन कहते है ।
प्रश्न - निथारना किसे कहते है ?
उत्तर - ठोस एवं द्रव के मिश्रण से ठोस पदार्थ के अवसादन के बाद तरल पदार्थ को बाहर गिराकर अलग करने की विधि को निथारना कहते है।
प्रश्न - छानना क्या है ?
उत्तर - यह पृथक्करण की एक विधि है जिसमें तरल मिश्रण से एक विशेष प्रकार के कण को अलग करने के लिए पतली झिल्ली वाले फिल्टर का प्रयोग करते है।
प्रश्न - ऊर्ध्वपातन किसे कहते हैं ?
उत्तर - एक ठोस पदार्थ का सीधे गैस और गैस का सीधे ठोस पदार्थ में बदलने की प्रक्रिया को ऊर्ध्वपातन कहते है ।
प्रश्न - कुछ ठोस पदार्थों को गर्म करने पर बिना तरल पदार्थों में परिवर्तित हुए सीधे गैस में परिवर्तित होने का गुण होता है ।
(i) इस विधि को क्या कहते है ?
(ii) ऐसे कुछ पदार्थों का नाम बताइए ।
(iii) क्या होता है जब गैस को ठंडा करते है ?
उत्तर -
(i) इस विधि को ऊर्ध्वपातन कहते है।
(ii) अमोनियम क्लोराइड , कपूर , नेफ्थालीन
(iii) जब गैस को ठंडा किया जाता है तो यह सीधे ठोस में परिवर्तित हो जाता है ।
प्रश्न - वाष्पन किसे कहते है ? इसका उपयोग लिखे।
उत्तर - जल का जल वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को वाष्पन कहते है। वाष्पन विधि का प्रयोग जल से लवण प्राप्त करने के लिए किया जाता है। जैसे - समुद्र से नमक प्राप्त करना, या खारे पानी से लवण प्राप्त करना अदि ।
प्रश्न - अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण से नमक को किस प्रकार अलग करोगे ?
उत्तर - अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण से नमक को ऊर्धपातन विधि से अलग किया जाता है । अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को गर्म करने पर अमोनियम क्लोराइड ऊर्ध्वपातित हो जाता है और बर्तन में नमक शेष रह जाता है।
प्रश्न - भूसे से गेहूँ का दाना किस विधि से अलग करोगे ?
उत्तर - फटकने की विधि से ।
प्रश्न - रेत और संगमरमर के चूर्ण को किस प्रकार अलग किया जा सकता है ?
उत्तर - चालन विधि के द्वारा ।
प्रश्न - गंदला पानी से साफ पानी को किस प्रकार से अलग किया जा सकता है ?
उत्तर - अवसादन और निथारने की विधि के द्वारा ।